अम्बाला, 05 अपै्रल,
आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा के आयुक्त अशोक मीणा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत जीरो टोलरेंस नीति को अपनाते हुए कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सम्बन्धित अधिकारी अपनी डयूटी को पूरी तत्परता से करते हुए इस कार्य को करें। आयुक्त अशोक मीणा शुक्रवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में स्टेटिकल सर्विलांस टीम (नाका इंचार्ज), फ्लाईंग स्क्वायड टीम व अन्य अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन भी मौजूद रहे।
आयुक्त अशोक मीणा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को बताया कि हरियाणा में 25 मई को चुनाव होने हैं और इससे पहले विभिन्न राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। अवैध शराब के साथ-साथ अन्य हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पंजाब, चंडीगढ़ के माध्यम से हरियाणा के जरिए कहीं से भी अवैध शराब नही जानी चाहिए, इस पर सम्बन्धित टीमें पैनी नजर रखें। जिला स्तर पर इंटर स्टेट जो नाके लगाये गये हैं, टीमें उन नाकों पर पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए इसे अमलीजामा पहनाएं, मकसद हरियाणा के माध्यम से कहीं पर अवैध शराब नहीं जानी चाहिए। आबकारी विभाग द्वारा हरियाणा में 42 रूट निर्धारित किये गये हैं, एक पोर्टल भी बनाया गया है। सम्बन्धित टीमें से बात का विशेष ध्यान रखेंगी कि जहां से भी यदि शराब लीगल व इलिगल आ रही है, उसकी चैकिंग करेंगे, किसी को भी नाजायज तंग नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाली हर गाड़ी की गहनता से जांच करें। शराब से सम्बन्धित जो लाइसेंस जारी किया गया है, उसके तहत जितनी शराब की परमिट है, अन्य कार्य जैसे ड्राइवर का नाम, रूट का नाम सभी चैक करेंगे। यदि कहीं पर भी एक्साइज पॉलिसी की अवहेलना नजर आती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करेंगे। निर्देश स्पष्ट हैं कि कहीं पर भी अवैध शराब की सप्लाई नहीं होनी चाहिए।
आयुक्त अशोक मीणा ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई 4 जून यानि चुनाव प्रक्रिया तक जारी रहेगी। आबकारी विभाग द्वारा इलेक्सन सीजन मैनेजमैंट पोर्टल भी बनाया हुआ है। एनफोर्समेंट ब्यूरो, पुलिस विभाग, एक्साइज विभाग व अन्य नाकों पर सम्बन्धित टीम द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है, वह इस पोर्टल पर भी अपलोड करें। इसके साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी अवैध शराब बनाने का कार्य न हो रहा हो। इस समय में जर्जर पड़े भवनों में इस कार्य को किये जाने का अंदेशा होता है, इसलिये वहां पर भी निगरानी रखें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि स्टेटिकल सर्विलांस टीम व फ्लाईंग स्क्वायड टीम की बैठक लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये जा चुके हैं। इसके साथ-साथ एआरओ को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे भी समय-समय पर नाकों का निरीक्षण करके हर गतिविधि पर नजर रखें। डिस्टलरी व ट्रांसपोर्टरों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे भी नियमों के तहत कार्य करें और चुनाव आयोग की जो हिदायतें हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित करें।
बैठक में एआरओ एवं एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम यश जालूका, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, आरटीए सुशील कुमार, डीईटीसी अम्बाला अशोक पंचाल, डीएसपी रमन, जिला चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।