महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती व अभिनंदन समारोह को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगाई डयूटी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे अति विशिष्ठï अतिथि
7 अप्रैल को सुबह 10 बजे थीम पार्क में आयोजित होगा कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले किसी एक समाज के नहीं थे, अपितु हर समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे है। इसलिए जयंती और नागरिक अभिनंदन समारोह में हर समाज के व्यक्ति को पहुंचने का निमंत्रण दिया है और सभी इस समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगा दी गई है। इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता भी अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है।
राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती और नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे थीम पार्क में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सैनी समाज सभा और सर्व समाज के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे। इस कार्यक्रम में अति विशिष्टï अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैनी एवं सर्व समाज के लोग पहुंचेंगे। इस जयंती समारोह को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंडल और बूथ स्तर पर डयूटियां लगा दी गई है। इसी तरह कार्यकर्ता हर वार्ड और गांव में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण पहुंचा रहा है। इस कार्यक्रम में थानेसर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इन लोगों के लिए यातायात की व्यवस्था कर दी गई है।
राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के संयोजक एवं सैनी समाज सभा के अध्यक्ष गुरनाम सैनी की टीम भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। सभी के प्रयासों से इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है। यह कार्यक्रम अपने आप में एक अदभुत और शानदार कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सैनी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोग उत्साहित है। इस कार्यक्रम के लिए सभी जोरशोर से तैयारियां कर रहे है। प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी समाजों को महान लोगों की जयंती समारोह को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत सभी समाजों के महापुरुषों की जयंती मनाई गई। इन सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया था। इन कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे एक मकसद था कि लोग महान लोगों से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्गों पर चल सके। युवा पीढ़ी को भी अपनी प्राचीन संस्कृति धरोहर और महान लोगों के जीवन से आत्मसात करने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि अब सैनी समाज की तरफ से 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे थीम पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अति विशिष्टï अतिथि होंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद सरदार गुरदयाल सिंह सैनी, कैथल से उद्योगपति बालकिशन सैनी, उद्योगपति रणबीर सिंह खंडवालिया विशिष्ठï अतिथि के रुप में पहुंचेंगे। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, सैनी समाज सभा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान साहिल सुधा, भाजपा नेता सुरेश सैनी कुक्कू आदि मौजूद थे।