अम्बाला छावनी, 2 अप्रैल :
टिंबर मार्किट स्थित जैन धर्मशाला में श्री सेवा सदन के तत्वावधान में हजरत मामू आल्हा बख्श गंगोही के वार्षिक  मेले से वापसी की खुशी में गत रात्रि महफिल-ए-मामू आल्हा बख्श कव्वाली कार्यक्रम आयोजित हुआ। व्यवस्थापक हेमचंद जैन की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में गंगोह के मशहूर कव्वाल नसीर गंगोही एंड पार्टी द्वारा मामू आल्हाबख्श की शान में एक से बढक़र एक सूफियाना कलाम पढ़ते हुए कव्वालियां पेश की। दूर-दूर से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। भक्त मोहनलाल (गुरु जी) बिशनगढ़ वाले के सान्निध्य में भक्त पन्ना लाल, भगत राममूर्ति,भगत अनिल जैन,भगत मनजीत सिंह,भगत अजायब सिंह और भगत विक्रम कबीर सिंह आदि गद्दी पर विराजमान हुए। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्तों से आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मामू साहब का बोलबाला हो….. के पवित्र उद्घोष से आरंभ हुई महफिल में कव्वालों ने कई यादगार कव्वालियां सुनाई जिनमें ये तेरा क रम है मामू पिया, मुझे क्या से क्या बना दिया….., आप रूठे तो मनाने में मजा आता है…, ऐसी पोशाक मेरे मामू ने पहनाई है…, आया जो नजर जलवा महबूब-ए-इलाही का… औरदर पे मामू के मुकद्दर का कोई खेल नहीं, मेरे मामू के घर देर है अंधेर नहीं…इत्यादि कव्वालियां काफी सराही गई। श्रद्धालु रात भर मामू की महफिल में झूमते रहे। सुबह रंग की रस्म के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अगला महफिल-ए-मामू कार्यक्रम शनिवार,6 अप्रैल को यमुनानगर में होगा। इस अवसर पर सोनू भक्त पिहोवा, बलजीत शर्मा,कमल बंसल,मुकेश आहुजा, दुर्गाप्रसाद बंसल,अवतार सिंह ठोल, तरावड़ी से कुलदीप व तरसेम, भाग सिंह राणा, राहुल हथीरा, तेजपाल, कृष्ण गोयल,विक्रम शर्मा इसराना, मास्टर करमजीत सिंह ठोल वाले और सुनील गौरी सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *