संगत ने सिरोपा, फूलमाला, गुलदस्ते व उपहार देकर बीबी रविंदर कौर व कवलजीत सिंह अजराना का किया स्वागत
कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की नवनिर्वाचित कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर और मु2य स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना गुरु साहिब का शुकराना करने ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी पहुंचे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाने के उपरांत बीबी रविंदर कौर व कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि गुरु साहिब की रहमत सदका ही उनके परिवार को इतना मान-सम्मान मिल रहा है। संगत के प्यार एवं आशीर्वाद के चलते गुरु घर की सेवा में दिन रात जुटे हैं।  उन्होंने अपने निर्वाचन पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध का भी आभार जताया। प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने मान-सम्मान देते हुए उन पर जो विश्वास जताया है, वे उसे कभी टूटने नहीं देंगी। गुरु घर की सेवा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी। जत्थेदार असंध की अगुवाई में हरियाणा कमेटी दिन रात काम कर रही है। प्रदेश भर में धर्म प्रचार का काम बड़े ही अच्छे तरीेके से किया जा रहा है। कार्यकारिणी समिति के सदस्य जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को अब धर्म प्रचार की कमान सौंपी गई है और इस लहर को अब ओर भी तेज किया जाएगा। इससे पहले गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर भारी गिनती में पहुंची संगत ने बीबी रविंदर कौर व कवलजीत सिंह अजराना का अभिनंदन किया। संगत ने सिरोपा, फूलों के हार एवं श्री साहिब तथा उपहार देकर अजराना दंपत्ति का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर हरियाणा कमेटी के उपसचिव अमरिंदर सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर जज सिंह, दिलबाग सिंह, गुरुद्वारा साहिब के अकाउटैंट हरमीत सिंह, सहायक सुपरवाईजर वजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बिजली मिस्त्री कुलदीप सिंह, सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल, निहंग सिंघ जत्थेबंदी के प्रतिनिधि, श्री हेमकुंट सेवा सोसायटी के प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड़, मैंबर बलबीर सिंह, अजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा पट्टा साहिब से दिलबाग सिंह, जसपाल सिंह, बलबीर सिंह, देवेंद्र सिंह, अवतार सिंह, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवक जत्था गुरुद्वारा दसवीं पातशाही जगजीत सिंह, सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा छठी पातशाही दर्शन सिंह, रघुबीर सिंह, प्रीतपाल सिंह, बाबा मक्खन शाह लबाणा सेवक जत्था अमरीक सिंह, गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था गुरसिमरन सिंह, गुरु हरिराय सेवक जत्था से अवतार सिंह, लखविंदर सिंह संधू, हरभजन सिंह, हजूर सिंह फौजी, सुखदेव सिंह संधू, सुरेंद्र सिंह, सरपंच तखत सिंह हंसाला, बलविंदर सिंह चममू, नरेंद्र सिंह चममू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *