डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पंथक अकाली दल हरियाणा के संयोजक जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्यालय कुरुक्षेत्र में बनाया जाएगा। यही पार्टी प्रदेश में धार्मिक और राजनीतिक मसलों पर निर्णय लेगी। वह शनिवार को डेरा कार सेवा में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से 23 मार्च को कैथल में बैठक कर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यही कमेटी लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन देने व स्वयं चुनावी मैदान में उतरने पर निर्णय देगी। इससे पहले प्रदेश के सभी जिलों में संगत के बीच पहुंच उनके विचार लिए जाएंगे। इसके बाद सात अप्रैल को करनाल के डेरा कार सेवा में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। इस प्रदेश स्तरीय बैठक में राजनीतिक निर्णय सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से 26 मार्च को यमुनानगर और 28 मार्च को अंबाला में बैठक की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी दूसरी पार्टी को समर्थन नहीं दिया गया तो वह अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल या सिरसा लोकसभा सीट में से किसी भी एक सीट पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी उतार सकते हैं। इस मौके पर अपार सिंह, गुरदीप सिंह, जोगा सिंह, सुखमीत सिंह, मुख्त्यार सिंह, प्रगट सिंह किशनगढ़ व भजन सिंह मौजूद रहे