कुरूक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के लोकसभा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रवि बतान की अध्यक्षता मे राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक का आरंभ भारत माता, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर हुआ।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने सभी मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक व प्रमुख कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव कार्यकर्मो को लेकर चर्चा की व चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारिया लगाई गई |
राज्य मंत्री ने कहा आगामी 3 अप्रैल को जिला अध्यक्ष रवि बतान की अध्यक्षता में त्रिदेवों के साथ बैठक होगी जिसमें मुख्य रूप से मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा। उन्होंने कहा 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस हैं। इस दिन हर कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाए व कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर स्थापना दिवस को जोर शोर से मनाए। और सभी मिलजुल कर पार्टी के चुनाव कार्यक्रम में लग जाए।
इस अवसर पर चेयरमैन धर्मवीर मिर्ज़ापुर, जय सिंह पाल, रविन्द्र सांगवान, नरेन्द्र पाल डाबला, विनीत क्वात्रा, शकुंतला शर्मा, सुशील राणा, रोशन बेदी, जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, सुल्तान अजराना, सह मीडिया प्रमुख दिवाकर, मण्डल अध्यक्ष दीपक चौहान, हरीश अरोडा, रमेश सैनी, रजनीश खासपुर, विनीत बजाज, अमित रोहिल्ला, यशपाल नारंग, भूपिंदर पलवल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
डॉ. राजेश वधवा