सीएम नायब सैनी जनता को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है: संदीप गर्ग
लाडवा, 29 मार्च: भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर लाडवा हल्के के अटके हुए विकास कार्यो को करवाने के लिए आग्रह किया व कई मुद्दों पर बातचीत की।
भाजपा नेता संदीप गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें करनाल उपचुनाव में प्रत्याशी बनने को लेकर बधाई दी और कहा कि जीत भी नायब सिंह सैनी की ही होगी। क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी से जनता बहुत प्यार करती है और नायब सिंह सैनी भी जनता को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को लाडवा हल्के के अधूरे पड़े विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि लाडवा की सबसे बड़ी समस्या जो है वह बाईपास की है, जल्द से जल्द आचार संहिता हटने के बाद लाडवा से बाईपास निकलवाने की घोषणा की जानी चाहिए। इसके साथ-साथ लाडवा हल्के में महिला कॉलेज नहीं है। जिसके कारण हल्के की लड़कियों को दूसरे जिलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है और बसों में आने-जाने में लड़कियों व महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को अवगत करवाया। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद लाडवा ही नहीं पूरे हरियाणा में तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे और लाडवा हल्के के जो काम अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।