कुरुक्षेत्र, 28 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार संगीत एवं नृत्य विभाग की सेवानिवृत्त प्रो. शुचिस्मिता को कुवि के श्रीगुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र केन्द्र, म्यूजियम एवं पुस्तकालय का कार्यभार सौंपा गया है। केयू लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पदभार ग्रहण करते हुए प्रो. शुचिस्मिता ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र का उद्देश्य भारत रत्न श्रीगुलजारी लाल नंदा के नैतिक मूल्यों, विचारों, दर्शन द्वारा सामाजिक समरसता लाना है। इस अवसर पर केन्द्र के पूर्व निदेशक प्रो. एलके गौड़ ने पुष्पगुच्छ देकर प्रो. शुचिस्मिता का केन्द्र में स्वागत किया।