24 घंटे 7 दिन टोल फ्री नंबर पर मिलेगी सेवाएं, टोल फ्री नंबर 1950 पर 42 लोग वोट से संबंधित ले चुके है जानकारी, सी-विजिल एप पर अब तक दर्ज की जा चुकी है 7 शिकायते, नगराधीश कार्यालय के रूम नंबर 107 में बनाया चुनाव एक्सपेंडिचर कक्ष

कुरुक्षेत्र 27 मार्च अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रशासन की तरफ से लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर टोल फ्री नंबर 1950 और सी-विजिल एप का कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे 7 दिन कार्य कर रहा है। इस कंट्रोल रूम से लोग अपने वोट, नए वोट बनवाने, वोट कटवाने, वोट शिफ्ट करने से संबंधित जानकारी हासिल कर रहे है और टोल फ्री नंबर पर अब तक 42 लोग जानकारी ले चुके है। अहम पहलू यह है कि सी-विजिल पर 7 शिकायतें दर्ज की गई है और सभी का समाधान भी कर दिया गया है।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है। इन चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार मतदाताओं और आमजन की सुविधा को जहन में रखते हुए टोल फ्री नंबर 1950 की सेवाएं शुरु कर दी गई है। इन सेवाओं के साथ-साथ चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने और आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने से संबंधित सी-विजिल एप के लिए भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इन दोनों सेवाओं के लिए लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर जिला नियंत्रण कक्ष (डीडीसी) स्थापित किया जा चुका है। इस कक्ष से लोग जानकारियां भी हासिल कर रहे है। इन चुनावों को लेकर टोल फ्री नंबर 1950 पर 42 लोग वोट से संबंधित जानकारी हासिल कर चुके है। इसी तरह सी-विजिल एप पर 7 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें लाडवा विधानसभा क्षेत्र से 2, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से 1 और थानेसर विधानसभा क्षेत्र की 4 शिकायत शामिल है। इन सभी शिकायतों का निपटारा भी संबंधित टीमों द्वारा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किया जा चुका है। इस चुनाव कार्यक्रम में 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन होगा और नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, 6 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते है, इसके उपरांत 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतों की गणना का कार्य किया जाएगा। इस शेड्यूल के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गठित की गई एसएसटी और एफएसटी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है।
नगराधीश की कोर्ट रूम नंबर 107 में बनाया एक्सपेंडिचर कंट्रोल रुम
चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार नगराधीश की कोर्ट रुम नंबर 107 में एक्सपेंडिचर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रुम में अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है और जैसे ही टीमें एक्टिव मोड में आएंगी तो चुनाव खर्च का आंकलन शुरु कर दिया जाएगा और सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव खर्च रजिस्टर में दर्ज खर्चों का मिलान इसी कक्ष के माध्यम से करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *