हरियाणा के अंबाला जिले में मकान खाली कराने का विरोध करते हुए एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। मकान पर कब्जा लेने गई प्रशासन की टीम में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने अब आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सुसाइड का प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानिए क्या था मामला
कोर्ट के आदेश पर फील्ड कानूनगो कुलविंदर सिंह, पटवारी और पुलिस की टीम के साथ गांव नसीरपुर में मकान खाली कराने गए थे। यहां मकान मालिक जग्गा राम व उसके परिवार ने घर का मेन गेट बंद करके मकान में आग लगा दी। धुएं में दम घुटने से जग्गा राम बेसुध भी हो गए थे। आरोप है कि परिवार के सदस्यों ने जबरदस्ती मकान से निकालने पर आत्मदाह करने की धमकी दी। यही नहीं, जग्गा सिंह ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।
कोर्ट में 15 साल से चल रहा केस
जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक जग्गा राम और अजैब सिंह के बीच करीब 15 साल से केस चल रहा है। जज डॉ. मुकेश कुमार की कोर्ट ने अजैब सिंह के हक में फैसला दिया था। कानूनगो की टीम कोर्ट के आदेशानुसार मकान खाली कराने गई थी। उधर, मकान मालिक का कहना है कि वह अनपढ़ है और उससे धोखे से कागजों पर साइन कराए हैं। उन्हें न तो कोर्ट के ऑर्डर मिले और न मकान खाली कराने का समय।
सेक्टर-9 थाना पुलिस ने आरोपी मकान मालिक जग्गा राम के खिलाफ धारा 186,188,309,511 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।