निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनावों के लिए मीडिया की अहम भूमिका, आदर्श आचार संहिता का सभी लोग करें दृढ़ता से पालन
पिहोवा 20 मार्च उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। एसडीएम बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों की प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। प्रैस वार्ता में एसडीएम ने पत्रकारों से लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए उनके सुझाव मांगे।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पिहोवा में कुल 204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर एक लाख 84 हजार 392 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 95809 पुरुष मतदाता, 88579 महिला मतदाता तथा थर्ड जेंडर के 4 मतदाता मतदान करेंगे। इसके अतिरिक्त 2715 यंग मतदाता भी मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी मतदाता घर बैठकर ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए मतदाता को निर्वाचन आयोग की सक्षम एप का प्रयोग करना होगा अथवा सम्बंधित क्षेत्र के एआरओ को लिखित में आवेदन देना होगा। इस आवेदन के बाद प्रशासन की तरफ से घर बैठ के वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी। इस ऐप के माध्यम से सम्बंधित मतदाता मतदान के बारे में कोई भी मदद ले सकता है।
अमन कुमार ने बैठक में उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करवाने के लिए मीडिया का अहम योगदान रहेगा। इस देश में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। इसलिए मीडिया स्वतंत्र रूप से लोकसभा आम चुनावों की गतिविधियों को समाज के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाईंग स्क्वायड टीमें एक्टिव हैं, जो हर प्रकार की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा 1950 टोल फ्री नम्बर भी दिया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति चुनावों से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकता है तथा चुनावों से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। बैठक में सभी पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *