अंबाला कैंट -20 मार्च ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन में, स्पोर्ट्स विभाग एवं आॅर्गेनाइजेशन फाॅर सोशल एण्ड कल्चरल अवेयरनेय (ओस्का) के संयुक्त तत्वाधान में सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया । खेल का आगाज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त की गेंदबाजी से हुआ ।कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने बताया कि इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के बीच मित्रता को बढ़ावा देना, उन में आत्मविश्वास को बढाना और टीमवर्क को बढ़ावा देना है ।कॉलेज के स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष, डॉ.ब्रजेश ने बताया कि इस मैच में कॉलेज के विभिन्न विभागों के सभी स्टाफ सदस्यों एवं गैर सरकारी सदस्यों को एक साथ मिलकर मैदान में उतरने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। दोनों ही टीमों ने बेहद ही उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि इस मित्रता भरे माहौल से सभी कर्मचारियों के मध्य एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा। स्पोर्ट्स विभाग की प्राध्यापिका रूपाली ने जानकारी देते हुए बताया कि की क्रिकेट मैच में नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने जीत हासिल की। इस क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब 59 रन बनाकर अंकित सैनी ने प्राप्त किया। मैच में विनर व मैन आॅफ द मैच की ट्राॅफी ओस्का द्वारा भेंट की गई।