सभी डीईओ ने ऑनलाइन गीता पाठ की बनाई रणनीति, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारी, 75 हजार विद्यार्थियों के अष्टादश श्लोकी गीता पाठ की तैयारी, पवित्र ग्रंथ गीता का उच्चारण गूंजेगा पूरे प्रदेश में

खबरनामा हरियाणा/डॉ. राजेश वधवा/ 9896352867
कुरुक्षेत्र 24 नवंबर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में होने वाले वैश्विक गीता पाठ की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से स्टेट नोडल ऑफिसर व डीईओ की अध्यक्षता में यह बैठक ऑनलाइन व ऑफलाइन मॉड में सम्पन्न हुई। प्रदेशभर के जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तो कॉर्डिनेशन के गठित कमेटी के सभी सदस्य डीईओ कार्यालय में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने 75 हजार विद्यार्थियों की संख्या व लयबद्ध गीता पाठ सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीता जयंती के दिन 4 दिसंबर को थीम पार्क में 18 हजार विद्यार्थी सामूहिक अष्टादश श्लोकी गीता का पाठ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर से 75 हजार से अधिक विद्यार्थी ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी प्रिंसिपल वीरेंद्र वालिया, एपीसी संजय कौशिक, गौतम दत्त, अतुल शास्त्री सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए कि निदेशालय द्वारा प्रदेशभर में सामुहिक गीता श्लोकोच्चारण का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की विस्तृत गाइडलाइन व सूचनाएं निदेशालय की ओर से सभी जिलों में भेज दी गई हैं। जिनकी अनुपालना सभी जिलों को सुनिश्चित करनी है। सभी जिले अपने क्षेत्र के एक अधिकारी को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो कुरुक्षेत्र की टीम के साथ सतत संपर्क बनाए रखे औए अपने-अपने जिले में कार्यक्रम की सफलता के लिए खण्ड स्तर पर प्रभारी बनाएं। सभी संस्कृत अध्यापकों व प्राध्यापकों को तय श्लोकों का उच्चारण शुद्ध व लयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि सभी जिले यह तय करें की सभी 119 खण्डों में कम से कम 650 विद्यार्थियों को भागीदारी वैश्विक गीता पाठ में अवश्य हो। सभी जिला व खंड अपने-अपने आयोजन स्थल तय करें और इसकी सूचना दें। स्थान का चयन भी विद्यार्थियों की संख्या, पहुंच व मौसम के अनुकूल किया जाए। इसके अतिरिक्त उस स्थान पर  तकनीकी उपकरण व इंटरनेट सुविधा भी बेहतर हो ताकि सही ढंग से विद्यार्थियों को मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। दोनों स्थानों के बीच बेहतर  कम्युनिकेशन स्थापित हो सके। कुरुक्षेत्र में इस कार्य के लिए प्रिंसिपल वीरेन्द्र वालिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो जिलों से समन्वय स्थापित करेगी। हर जिले से सम्पर्क के लिए एक अध्यापक की ड्यूटी लगाई गई जो संबंधित जिले से सतत संवाद करेगा और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देगा। गीता पूरी मानवता के कल्याण का संदेश है। सामूहिक गीता पाठ केवल गीता जयंती के आयोजन में भव्यता व दिव्यता ही नहीं लाएगा बल्कि इससे छात्रों के जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सभी अधिकारी इस आयोजन की गम्भीरता को समझें और प्रत्येक स्थान पर भव्य व दिव्य कार्यक्रम सुनिश्चित करें। समय-समय पर निदेशालय की ओर से आवश्यक निर्देश व बजट मुहैया करवाया जाएगा। सभी निर्देशों की अनुपालना की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *