10 मार्च 2024 को सपडा कालोनी में चोरी के दौरान पति-पत्नी पर चलाई थी गोली
जिला पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर गोली चलाने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर गोली चलाने के आरोपी शिव कुमार उर्फ़ सन्नी पुत्र बृज मोहन वासी चनारथल कॉलोनी थानेसर, पंकज कुमार उर्फ़ भोला पुत्र दिनेश कुमार वासी राम चन्द्र कॉलोनी थानेसर व तरुण आजाद पुत्र मनोज कुमार वासी निलोठी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि दिनांक 11 मार्च 2024 को अशोक कुमार पुत्र छज्जु राम कोशल वासी सपडा कालोनी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह जेसीटी विभाग से रिटायर्ड है। दिनांक 10 मार्च 24 को समय करीब 8 बजे रात्रि वह तथा उसकी पत्नी कमलेश कौशल अपने मकान पर ताला लगाकर गौठिया मठ बह्रमसरोवर पर दर्शन करने के लिए अपनी स्कूटी पर गए थे । समय करीब 9-15 बजे जब वो घर वापिस आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ था और वहीं फर्श पर पडा हुआ था । उसके बाद वह मकान के अंदर गए तो दो नौजवान लडके घर के अंदर खडे देखे जिनको देखर उन्होंने शोर मचा दिया। जो घर में घुसे लडके भागने लगे तो उसने एक लडके को पकड लिया और उनकी हाथपाई हो गई। उसी समय उनका साथी बाहर से गोली चलाता हुआ आया और उसकी पत्नी कमलेश पर गोली के कई फायर किये । एक फायर उसके ऊपर भी किया उसके बाद तीनो लडके घर से लुटे हुए पैसे व जेवरात लेकर भाग गए । उसके बाद पडौसियों ने उनको प्राइवेट हस्पताल मे दाखिल करवाया जहां पर उसकी पत्नि कमलेश का ईलाज चल रहा है। जिसकी शिकायत थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच चौकी सुभाष मन्डी थानेसर के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को दी गई । बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
दिनांक 19 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हवलदार राम कुमार, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र विक्रम, सुरेन्द्र व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र की टीम ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर गोली चलाने के आरोपी शिव कुमार उर्फ़ सन्नी पुत्र बृज मोहन वासी चनारथल कॉलोनी थानेसर, पंकज कुमार उर्फ़ भोला पुत्र दिनेश कुमार वासी राम चन्द्र कॉलोनी थानेसर व तरुण आजाद पुत्र मनोज कुमार वासी निलोठी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
आरोपी के खिलाफ पहले भी हैं काफी मामले दर्ज, 14 साल में काट चुका है सजा ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी शिव कुमार उर्फ़ सन्नी पुत्र बृज मोहन वासी चनारथल कॉलोनी थानेसर के खिलाफ पहले भी चोरी तथा अन्य मामले दर्ज हैं। निरीक्षक ने बताया कि इस मामले के अलावा आरोपी के खिलाफ कुल 30 मामले दर्ज हैं जिनमे 5 मामले जिला अम्बाला, 2 मामले जिला यमुनानगर तथा 23 मामले जिला कुरुक्षेत्र में दर्ज है। आरोपी के खिलाफ ज्यादातर चोरी, लूट के मामले दर्ज हैं । निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल में सजा काट चुका है तथा नवम्बर 2023 में ही जेल से बाहर आया था । आरोपी तरुण भी करीब 17 वारदातों में शामिल रहा है ।
वारदात के समय तरुण ने किये थे फायर, एक गोली आरोपी पंकज को भी लगी ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि वारदात के समय जब मकान मालिक और उनकी पत्नी मौका पर पहुंचे तो तरुण ने उनपर फायर किये थे। जिसमे मकान मालिक अशोक कुमार व उसकी पत्नी को गोली लगी थी तथा एक गोली आरोपी पंकज को भी लगी थी। वारदात के बाद आरोपी तरुण दिल्ली तथा आरोपी शिव कुमार व पंकज कुरुक्षेत्र व बाद में यह दोनों भी दिल्ली गए थे । उसके बाद आरोपी पंकज वापस कुरुक्षेत्र तथा शिव कुमार व तरुण कटरा (जम्मू )भाग गए था जहां से पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है