आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए एफएसटी और एसएसटी की टीमें रखेंगी निगरानी:शांतनु
कुरुक्षेत्र 18 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करना होगा। इन लोकसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता(एमसीसी)की पालना करवाने और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से फ्लाईंग स्क्वायड टीम(एफएसटी)और स्टैटिक सर्विलेंस टीम(एसएसटी)टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमें विधानसभा क्षेत्र के अनुसार गठित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में एआरओ, डयूटी मैजिस्ट्रेट, एसएसटी, एफएसटी, एमसीएमसी टीमों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले चुनाव तहसीलदार सरला ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए एफएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी,वीडियों वियूंगि टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, एकाउंटिंग टीम, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर टीम, शिकायत नियंत्रण कक्ष की ड्यूटियों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके साथ ही सी-विजिल एप्प और पोर्टल के बारे में भी अधिकारियों को कार्रवाई करने के बारे में जानकारी दी है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। इस लोकसभा क्षेत्र में एसएसटी और एफएसटी की टीमों द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। एफएसटी की टीमें एमसीसी की पालना करवाने के साथ-साथ सी-विजिल के माध्यम से आने वाले शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में निपटारा करवाना सुनिश्चित करेेंगे। इन टीमों के साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और वीडियों कैमरा मैन होगा। इन टीमों का गठन विधानसभा क्षेत्र के अनुसार किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 4 एफएसटी और एसएसटी टीमों का गठन किया गया है। इन चुनावों में एफएसटी अलग-अलग क्षेत्र में जाकर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगी जबकि एसएसटी की टीमें नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग करेगी और एमसीसी की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में एक प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक का खर्चा कर सकता है और 10 हजार रुपए की ज्यादा राशि का नगद भुगतान नहीं कर सकेगा। इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को नॉमिनेशन भरने से एक दिन पहले बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनावों के खर्च के एक-एक पैसे का निर्धारित रजिस्टर में ब्यौरा दर्ज करना होगा। इन प्रत्याशियों की चुनावी रैलियों के खर्चे का आकलन करने के लिए वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। यह टीमें रिकॉर्डिंग सहित अपनी रिपोर्ट वीडियो वियूंगि टीम के माध्यम से सम्बन्धित एआरओ के पास जमा करवाएंगे ताकि रैलियों का खर्च असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को बताया जा सके। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी के सदस्य कार्य करेेंगे। यह टीमें समाचार पत्रों, सोशल मीडिया पर चलने वाले विज्ञापनों और उनके तथ्यों पर नजर रखेंगे। किसी भी प्रत्याशी को चैनलों पर विज्ञापन देने से पहले कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम नसीब, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश रमन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।