पिहोवा 13 मार्च राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा में बुधवार को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों व प्रतिष्ठानों में डीएसटी के प्रति और अधिक रुचि लेना व कमियों को दूर करना रहा। बैठक में कुलवंत इलैक्ट्रॉनिक, अनुराग केयर सैंटर, सेंसज़ पेपर इंडस्ट्री व संदीप कोरपोरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आईटीआई के अधिकारी सतीश कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को डीएसटी के मुख्य लाभ व छात्रों के बेहतर प्रशिक्षण सम्बंधी विस्तृत चर्चा की तथा प्रतिष्ठान को आने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। संस्थान के कनिष्ठ शिक्षुता व प्लेसमेंट अधिकारी मोहन शर्मा ने सभी प्रतिष्ठानों को भविष्य में छात्रों को और बेहतर प्रशिक्षण देने व नये व्यवसायों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से वर्ग अनुदेशक सतीश कुमार, मोहन शर्मा, कर्ण धवन, लव कुमार, सुमित आहुजा, मनीष तथा कविता नैन उपस्थित थे।