जिला पुलिस ने विदेश अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट थानेसर की टीम ने विदेश अमेरिका भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी राजपाल पुत्र तारा चन्द वासी डेरा बाजीगर गांव उमरी जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफतीश करके गिरफ्तारी दर्ज करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 01 सितम्बर 2023 को जसबीर सिंह पुत्र श्री अमर सिंह व सतीश कुमार पुत्र श्री फकीर चन्द वासीगण डोडा खेडी जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दोनों अपने-अपने लङकों को विदेश अमेरिका भेजना चाहते थे। जिस बारे सितम्बर 2021 में झांसा रोङ स्थित उनकी दुकान पर आकर राजपाल पुत्र तारा चंद वासी डेरा बाजीगर उमरी ने आकर बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट है। वह उनके दोनों बच्चों को 35/35 लाख रुपये के हिसाब से अमेरिका भेज देगा । दिनांक 20 सितम्बर 2021 को राजपाल ने उनकी दुकान पर आकर दोनों लङकों के पासपोर्ट कागजात लिये और दोनों लङको को दो महीने के अन्दर अमेरिका भेजने बारे विश्वास दिलाया । करीब डेढ महीने बाद जब उन्होंने राजपाल से जाकर वीजा बारे पता किया राजपाल ने कहा उसने कागजात एजेंट सतीश कुमार पुत्र रामकुमार वासी असंध को दिए हुए है, जो कागजात लेकर दिल्ली गया हुआ है। दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को राजपाल ने उनको दुकान पर आकर बताया कि दोनों लङको का अमेरिका का वीजा लग गया है। दिनांक 24 जनवरी 2022 को दिल्ली से अहमदाबाद व दिनांक 25 जनवरी 2022 को अहमदाबाद से कीनिया के लिए फ्लाईट की टिकटें करवा दी है। कीनिया में 7 दिन के स्टे के बाद दिनांक 02 फरवरी 2022 को कीनिया से अमेरिका की फ्लाईट करवाने बारे बताया । दिनांक 24 जनवरी 2022 को राजपाल खुद आकर गौरव व मनप्रीत सिंह को गाङी में अपने साथ दिल्ली ले गया और दिलबाग सिंह नाम के अपने साथी के साथ बच्चों को दिल्ली से अहमदाबाद भेज दिया। वहां से 25 जनवरी 2022 को दिलबाग सिंह ने फ्लाईट से कीनिया पहुंचा दिया। बच्चों के कीनिया पहुंचने के बाद राजपाल ने उनसे 10 दिन के अन्दर 15 लाख रुपये मांगे। दिनांक 27 जनवरी 2022 को एजेन्ट राजपाल के कहने पर 04 लाख रुपये उसके साथी एजेंट सतीश कुमार के बैंक खाता में डलवाये। 05 लाख रुपये कैश उनकी दुकान पर दो व्यक्तियों की मौजूदगी में राजपाल को दिनांक 31 जनवरी 2022 को दिए व 02 लाख रुपये दिनांक 02 फरवरी 2022 को कैश एजैन्ट राजपाल को गांव धन्तौङी में दिए व 04 लाख रुपये दिनांक 08 फरवरी 2022 को दुकान पर कैश दिए। एजैन्ट राजपाल ने उसके बाद भी कईं दिनों तक उनके दोनों लङकों को अमेरिका नहीं भिजवाया और बकाया 55 लाख रुपये की मांग की। उसके बाद भी कागजों में कमी रहने के बहानेबाजी लगाई तथा बच्चों को तीन महीने तक अपने साथी एजैन्ट के साथ कीनिया में रखकर वापिस भारत बुलवा लिया। जब हमने एजैन्ट राजपाल व सतीश से अपनी रकम वापिस मांगी तो उन्होंने अपने बैंक खातों के अलग-अलग रकमों के चैक दे दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। रकम वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी। एजेंट राजपाल सिंह पुत्र श्री तारा चन्द वासी डेरा बाजीगर गांव उमरी जिला कुरुक्षेत्र ने उनसे 15 लाख रुपये ऐंठकर धोखाधङी की है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलजीत सिंह को सौंपी गई।

            दिनांक 11 मार्च 2024 को प्रभारी थाना कृष्णा गेट थानेसर के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलजीत सिंह की टीम ने विदेश अमेरिका भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी राजपाल पुत्र तारा चन्द वासी डेरा बाजीगर गांव उमरी जिला कुरुक्षेत्र को माननीय अदालत के निर्देशानुसार मामले में शामिल तफतीश करके गिरफ्तारी दर्ज की व जमानत पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *