पिहोवा 12 मार्च निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। बिजली, पीने का पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होनी चाहिए।
एसडीएम अमन कुमार मंगलवार को पिहोवा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लेने के लिए भ्रमण कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न स्कूलों पर बने मतदान केंद्रों का दौरा किया तथा वहां के भवन सहित बिजली, पानी तथा शौचालयों की साफ सफाई बारे सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने अपने भ्रमण में बाबा श्रवण नाथ स्कूल, नगरपालिका पिहोवा, राजकीय कन्या स्कूल, राजकीय स्कूल भट्ट मजरा, मलिकपुर, टिकरी, हरिगढ़ भौरख सहित 22 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सहायता उपलब्ध होनी चाहिए ताकि उन्हें मतदान करते समय कोई परेशानी न हो। भ्रमण के दौरान एसडीएम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग भी उपस्थित थे।