कुरुक्षेत्र, १२ मार्च
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी कुरुक्षेत्र ने अपना नानकशाही कैलेंडर सवंत ५५६ जारी किया। हैड ऑफिस में कैलेंडर जारी करने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि संस्था द्वारा अपना नानकशाही कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर में ऐतिहासिक दिनों सहित अन्य महत्वपूर्ण दी गई है। उनके मुताबिक यह कैलेंडर चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, धर्म प्रचार विंग के सचिव भरपूर सिंह व उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कैलेंडर तैयार करने वाली टीम ने प्रत्येक बिंदू पर ध्यान दिया है और हर प्रकार से जांच-परख कर इस अब जारी किया गया है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वार्षिक बजट के बारे में बोलते हुए जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि बजट को लेकर चर्चा की जा रही है। जो बजट तैयार किया गया है, उसे पास करने के लिए कमेटी का जनरल इजलास २८ मार्च को रखा जाएगा। इस जनरल इजलास में संस्था का वार्षिक बजट पास होगा। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव रमणीक सिंह मान, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, विनर सिंह, गुरबखश सिंह यमुनानगर, चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, धर्म प्रचार सचिव भरपूर सिंह, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, एडिशनल सैकेटरी नरेंद्र सिंह, उप सचिव रूपिंदर सिंह, सतपाल सिंह, पीए बलजीत सिंह चट्ठा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *