अंबाला कैंट -11 मार्च ,2024
सोमवार को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज ,अंबाला छावनी द्वारा प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में ,प्लेसमेंट सेल द्वारा युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने उद्यमी छात्रों को रोजगार संबंधित अवसरो के लिए चयन का मौका प्रदान किया। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार के दरवाजे खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में 20 से अधिक कंपनियां शिरकत कर रही हैं जिनमे मुख्यतः प्यूमा, क्रॉसलैंड फाउंडेशन, विद्या ज्योति एडुवर्सिटी ,बजाज फाइनेंस ,एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, ए.यू बैंक, डी.जी एक्सपट्र्स ,न्यूज़ 99, मुथूट फाइनेंस ,डी.जी ब्रुक्स इत्यादि कंपनियां शामिल है। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि यह रोजगार मेला न केवल नौकरी के लिए एक मौका है , बल्कि यह विद्यार्थियों के करियर की दिशा में एक नई शुरुआत है । उन्होंने कहा कि जीएमएन कॉलेज सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है और यह रोजगार मेला इस दिशा में एक सार्थक पहल है, हम उम्मीद करते हैं कि इस रोजगार मेले के माध्यम से विद्यार्थी अपने उच्चतम पोटेंशियल को प्राप्त कर स्वावलंबी बन सकेंगे। प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ अनुपमा सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 250 विद्यार्थियों ने पहले से ही पंजीकरण करवाया है। साथ ही कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हेतु समय-समय पर रिज्यूमे राइटिंग, इंटरव्यू स्किल्स और फॉर्मल ड्रेसिंग सेंस जैसे विषयो पर सेमिनार और वर्कशॉप्स का आयोजन करवाया जाता रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन ढाई सौ के करीब विद्यार्थियों ने इस रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। विद्याथियो ने बङे जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर इस रोजगार मेले को सफल बनाया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के सभी अधिकारी डा. रवनीत कौर, डॉ.नियति ,श्री श्याम रहेजा व अन्य टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *