बीपीसी जैन पब्लिक स्कूल कैंट में सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और निसा द्वारा आयोजित हुआ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
अंबाला। सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) द्वारा बीपीसी जैन पब्लिक स्कूल कैंट में बोलो इंग्लिश प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए उनके नवीनतम शिक्षण तकनीकों, शैक्षिक मंचों का उपयोग, और छात्रों के साथ सकारात्मक संवाद में कुशलता प्राप्त करने में मदद करने को लेकर था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, शिक्षकों को अधिक सक्षम और प्रोफेशनल बनाना ताकि वह विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में विशेष योगदान दे सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि निसा और सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी देश भर के प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों के चौमुखी विकास के लिए समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम लाती रहती हैं।
कार्यक्रम के मंच से एंजल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संदीप कौर मेहता ने कहा कि निसा का उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को उनके शैक्षणिक क्षमताओं में सुधार करने में सहायता प्रदान करें, ताकि वह अपने विद्यार्थियों को बेहतर और सक्षम तरीके से शिक्षित कर सके।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण भानू पोडल ने जिले के प्राइवेट स्कूल्स की करीब 200 शिक्षकों को प्रेजेंटेशन के जरिए प्रशिक्षित किया और कई गतिविधियां कराई।
इस मौके पर डॉ. कुलभूषण शर्मा समेत आशुतोष गौड़, अनिल कुमार जैन , डॉ. विक्रांत अग्रवाल, डॉ. जिनेन्दर कुमार, विशाल चुघ, केपी सिंह, प्रीत पाल सिंह, हरपाल सिंह, नितेश आनंद, देवेन्दर सिंह अरोडा, अनिल मौर्य, नरेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।