अम्बाला, 10 मार्च : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के ज़िला अध्यक्ष नीरू वढेरा ने अग्रसेन चौक स्थित बृज होटल में कार्यकारिणी की मीटिंग लेने के उपरांत प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में हर रोज व्यापारी वर्ग व आम जनता के साथ लूटपाटए फिरौती, अपहरण, हत्या व चोरी की वारदातें हो रही है। अपराधी खुलेआम दिन दहाड़े फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। वढ़ेरा ने कहा कि बीते मास साहा के नहोनी गांव में विक्रम वर्मा सोना व्यापारी जब अपनी कार में सवार हो कर अपने घर पर जा रहा था उससे लूटपाट की कोशिश की गई। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव देविन्दर वर्मा ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार को पूर्णतः निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी व आम जनता करोड़ों-अरबों रुपए सरकार को टैक्स अदा कर रही है इसके बावजूद भी यदि सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा न कर सके, उस सरकार को टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। वढेरा ने कहा कि सरकार ने व्यापारी व आम जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। सरकार ‘ईजी डूडिंग’ व्यापार की बात तो करती है हकीकत में ऐसा नहीं है। फल /सब्जी विक्रेताओं पर लगाए गए टैक्स को वापिस लेते हुए सरकार ‘बैकफुट’ पर आई है, ऐसे अन्य मामले भी हैं जहां व्यापारियों को तंग करने की नीतियां सामने आई हैं। ज़िला सचिव मोहिंदर जुनेजा ने कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देनी चाहिए, सरकार कि गलत नीतियों से गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगभग 80 प्रतिशत बंद हो गए हैं। सरकार को गांव में छोटे – छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिना ब्याज के लोन व सस्ती जमीन उपलब्ध करानी चाहिए और जीएसटी में छूट देनी चाहिए। लोकल समस्या की बात करें तो बार-बार मिक्सी उद्योग पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के ज्ञापन कई मंचों से सरकार तक भेजे गए लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अम्बाला के मिक्सी उद्योग को बचाने के लिए उपरोक्त कदम उठाना अत्यन्त आवश्यक है। वहीं एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा माकिट अम्बाला में होने के नाते जगह-जगह बिजली की तारों का जंजाल लटका पड़ा है जिससे कई दुकानों में आगजनी की घटनाएं होने से दुकानदारों का कराड़ों रूपये का नुकसान हो चुका है। इस बारे में भी अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला उपप्रधान सुरेंद्र सचदेवा व देवेन्द्र वर्मा, सचिव लक्की जुनेजा, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुलाटी, सदस्य तिलक राज अरोड़ा, व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *