अंबाला। अंबाला शहर फिलाडेल्फिया अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में लेंप लाइटिंग सेरामनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई और दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. सुनील सादिक ने मेयर शक्तिरानी शर्मा का बुक्के देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मेयर शक्तिरानी शर्र्मा ने सभी छात्रों को नई शुरूआत की शुभकामनाएं दी और कहा कि नर्सिंग सेवा का काम है, और इससे बेहतर कुछ नहीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनील सादिक ने बताया कि फिलाडेल्फिया अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन देने के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार आवेदन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नर्सिंग कॉलेज के पास केवल 40 सीट है, लेकिन आवेदन 600 से ज्यादा प्राप्त होते हैं। यह सम्मान की बात है। सादिक ने कहा कि यहां पर से कोर्स करने के बाद छात्रों को बेहतर कैरियर मिल पाता है। कॉलेज की प्रिंसिपल इंद्रा डैनियल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज के छात्रों की उपलब्धी के बारे में बताया। वही डॉक्टर सादिक ने कहा कि डॉ. ननली कुन्नर किसी पहचान की मौहताज नही है और आई केयर में अपनी अलग पहचान रखती है। इस अवसर पर डायेक्टर नर्सिंग शमीन सागर ने कॉलेज की उपलब्धी बताई। इस अवसर पर नीना, बृजलाल सिंगला, वीके शर्मा, एडवोकेट हर्ष साहनी, एसपी भनौट, डिम्पल मलिक, तेजपाल मंगा, रविंद्र सौंडा, वीनित भाई, सन्नी मौखा, विनय बक्शी, वेदप्रकाश कौशिक, नीतेश सिंगला, आकाश गाभा, गोल्डी, अजय, हर्ष, कमल, अर्पित, चेतन, गगन, चिराग, रोहन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *