सेवानिर्वत हवलदार मेजर सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र के नोजवानों को सेना में भर्ती होने के प्रति करेंगे प्रेरित
बाबैन, 6 मार्च
भारतीय सेना के प्रति आमजन में कितना जज्बा है इसकी एक झलक आज गांव धनानी में देखने को मिली जब हवलदार मेजर सिंह सैनी के सेवानिर्वत होने के बाद में पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके उनका जोरदार अभिनंदन किया जिसकी क्षेत्र के गावों में भी चर्चा देखने को मिल रही है। यही नहीं ग्रामीणों ने हवलदार मेजर सिंह का ढोल नगाडों सें हर्षोल्लास के साथ गांव में स्वागत किया गया। फू लों की वर्षा करते हुए इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। मेजर सिंह के स्वागत में उनके रिश्तेदारों संग पूरा गांव उमड़ा पड़ा व इलाके के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति पहुंवे और मेजर सिंह इस तरह अपना स्वागत सत्कार देखकर ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए । हवलदार मेजर सिंह से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फू ल मालाओं से स्वागत किया। हवलदार मेजर सिंह ने भी अपने गांव में मिले प्रेम व आदर को हाथ जोडकर स्वीकार किया। गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए और समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। गांव मेें यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।
हवलदार मेजर सिंह ने कहा कि वह 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए और 21 साल तक देश सेवा करने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि अब रिटायर होने के बाद अब क्षेत्र के नोजवानों को सेना में भर्ती होने के प्रति प्रेरित करेंगें ताकि युवा सेना में भर्ती होकर उनकी तरह देश की सेवा कर सके। इस स्वागत के दौरान समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, दिलबाग सिंह, गांव धनानी के सरपंच सुखश्याम, बलवंत सिंह, सरदार तखत सिंह, सुबेउार रजबिंद्र सिंह, गिरधारी लाल, दिलबाग सिेह, रोशन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।