कुरुक्षेत्र 2 मार्च हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी थी, उसे पूरा करने के लिए विकास बोर्ड द्वारा पूरी मेहनत के साथ काम किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र शहर में सरस्वती नदी बीच से बहकर निकलती है। लेकिन कालांतर के समय से इसका क्षेत्र कम होता चला गया, लेकिन मनोहर लाल सरकार ने इस नदी की सुध ली और सरस्वती नदी रिजर्व नेशन प्रोजेक्ट बनाकर कुरुक्षेत्र में बड़ी सौगात देने का काम किया है।
बोर्ड उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि पिपली से लेकी झांसा रोड तक सरस्वती को चौड़ा करके दोनों सिरों को पक्का किया जाना है। इस कार्यक्रम पर करीब 29 करोड़ की राशि का बजट पास किया गया है। सरस्वती नदी में जल के बहाव को बढ़ाने के लिए यह राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि सरस्वती थानेसर शहर की पवित्र नदी कही जाने वाली नदी है। महाभारत का युद्ध सरस्वती के किनारे लड़ा गया यह सभी ग्रंथों में लिखा है। इस प्रोजेक्ट से शहर का सौंदर्यीकरण बड़े स्तर पर पहुंचेंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विश्व स्तर पर ले जाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरस्वती नदी प्रोजेक्ट को यह 29 करोड़ की राशि चार चांद लगाएगी। इससे पिपली से लेकर झांसा रोड तक बहुत सारा क्षेत्र जो फ्लड के सीजन में शहर के लिए दिक्कत पैदा करता था अब वह ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य से पिपली से लेकर झांसा रोड तक अभी तक सरस्वती की कैपेसिटी करीब 200 क्यूसेक पानी की है, लेकिन यह कार्य संपन्न होने से इसकी कैपेसिटी 400 क्यूसेक से ऊपर जा हो जाएगी और फ्लड के सीजन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इस प्रोजेक्ट से न केवल फ्लड को कंट्रोल किया जा सकेगा, बल्कि सरस्वती में स्वच्छ जल का प्रवाह भी होगा और पर्यटन भी बढ़ेगा। सरस्वती बोर्ड द्वारा सरकार के नेतृत्व कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसमें रिवर फ्रंट का निर्माण, घाटों का निर्माण, सरस्वती जलाशयों का निर्माण सहित अनेक कार्य शामिल है। इन सभी कार्यों पर दिन-राम काम किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 4