अम्बाला, 1 मार्च
जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा गंाव मुलाना, तहसील बराडा में लगभग 1.5 एकड़ (खसरा न0 101//8/2, 9) में अवैध रूप से विकसित की जा रही 1 अवैध कालोनियों में बनी कच्ची सडक़ों के जाल तथा नीव को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया। मौका पर जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान, डयूटी मैजिस्ट्रेट कम-सहायक नगर योजनाकार राजेश कुमार व नेत्रपाल पटवारी भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *