अम्बाला, 1 मार्च
नगर निगम अम्बाला के आयुक्त ने बताया कि नगर निगम अम्बाला द्वारा 2 व 3 मार्च को दो दिवसीय सम्पत्ति सुधार कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें आमजन द्वारा अपनी सम्पत्ति आईडी में पाई गई त्रुटि को ठीक करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम द्वारा आमजन से यह अपील की जाती है कि आप नगर निगम में आकर अपनी सम्पत्ति का स्वयं सत्यापन/सैल्फ सर्टिफिकेशन अवश्य करवाएं। जिससे आपकी सम्पत्ति का डाटा आमजन के लिए लॉक हो जाएगा तथा सरकार की ओर से सम्पत्तिकर में दी जाने वाली छूट का लाभ भी सम्पत्ति के सत्यापन/सैल्फ सर्टिफिकेशन के पश्चात ही सम्पत्ति धारक को मिल जाएगा। इसलिए सभी शहर वासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैंप का लाभ उठाए और अपनी सम्पत्ति के डाटा को दुरूस्त करवाए।