अंबाला कैंट
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में, आत्मनिर्भर भारत सेल और कॉमर्स डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में “रोजगारपरकता और उद्यमशीलता” विषय पर, सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. कपिल मदान ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि जीएमएन कॉलेज सदैव विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य हेतु प्रयासरत रहता है और निश्चित तौर पर इस पहल से विद्यार्थियों को जीवन पथ में आत्मनिर्भरता की दिशा में सहायता मिलेगी ।सेमिनार के दौरान डॉ कपिल ने उद्यमशीलता और रोजगार विषय पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया । इस सेमिनार की संयोजक प्राध्यापिका पिंकी गुप्ता ने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमशीलता विकास विषय पर अंतर्दृष्टि प्रदान करना एवं नवाचार और व्यावसायिक कौशल की भावना को बढ़ावा देना है । मंच का सफल संचालन जैस्मिता ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राकेश ने प्रेषित किया। इस कार्यशाला में श्री राम मूर्ति( विभागाध्यक्ष वाणिज्य ), प्राध्यापिका अनुराधा, प्राध्यापिका ङा.सुमन, डॉ सुरेंद्र कुंडू ,जस्मिता, उदिता,गुरप्रीत एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।