जयंती के मौके पर विभिन्न गांवों में हुए कार्यक्रमों में राज्य मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, टीकरी कार्यालय में मंत्री ने जरूरतमंद परिवारों और संस्थाओं को दिए 70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं अनुदान राशि के चेक
पिहोवा 25 फरवरी राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास का अवतार युग प्रवर्तक के रूप में हुआ। उन्होंने समाज में फैले भेदभाव और कुरीतियों को दूर करते हुए जीवन जीने की सही राह इंसान को दिखाई। उन्हीं की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आज समाज तरक्की के पथ पर अग्रसर है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह गत्त देर सायं संत गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। गांव असमानपुर, वार्ड 8, स्योंसर, रामगढ़ रोड व थाना सहित कई गांवों में हुए जयंती कार्यक्रमों में राज्य मंत्री ने शिरकत की। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव को दूर करते हुए मानवता की सेवा की राह दुनिया को दिखाई। भारत की मध्ययुगीन संत परंपरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। गुरु रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के महान संतों में की जाती है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती के कार्यक्रम करने से नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन सभ्यता का इतिहास का ज्ञान होता है। संस्कृति और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर करने का सबसे अहम जरिया महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस पर कार्यक्रम करवाना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी महापुरुषों के जयंती समारोह को राज्य स्तरीय सरकारी कार्यक्रमों का दर्जा देकर यही प्रयास कर रही है कि युवा पीढ़ी को अपने गौरवमई इतिहास का ज्ञान हो सके।
उन्होंने कहा कि जो कौम अपने महापुरुषों और शहीदों का सम्मान नहीं करती। वह इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाया करती है। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि डेरा गुरदयाल पुरा में डॉ. अंबेडकर भवन के लिए एक करोड 34 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। डॉ. अंबेडकर के नाम पर बनने वाले इस कम्युनिटी सेंटर का टेंडर लग चुका है।
परिवारों व संस्थाओं में बांटे 70 लाख के चेक
इससे पूर्व राज्य मंत्री संदीप सिंह ने टिकरी निवास स्थान कार्यालय पर जरूरतमंद परिवारों एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। टीकरी कैंप कार्यालय में लोगों को चेक देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी की छोटी-छोटी ज़रूरतें होती हैं। जिन्हें पैसे के अभाव में वे पूरी नहीं कर पाते। किसी को मकान बनाना है, किसी को बीमारी का इलाज तो किसी को बच्चों की फीस भरनी है। ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि सरकार की योजनाओं से अलग अपने स्वैच्छिक कोटे से भी लोगों की मदद की जाए। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग सवा चार साल के कार्यकाल में उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों में वितरित की है। उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक महीने में 60 से 80 परिवारों तक आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई जाए। इसी कड़ी में 37 परिवारों व संस्थाओं में लगभग 70 लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए।