लाडवा 25 फरवरी
लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लायंस क्लब लाडवा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र के सीएमओ डॉक्टर एस एस मेहला ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। शिविर में 58 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एस मेहला ने कहा कि रक्तदान सब दानों में सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि लोगों का भ्रम दूर करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि स्वास्थ्य में लाभ ही प्राप्त होता है। वहीं लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डाक्टर कृष्णकांत ने रक्तदान के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन से चार महीने बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिविर में 10 कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं लायंस क्लब के प्रधान विशाल गर्ग ने कहा कि उनकी क्लब सदा समाज के हितों के प्रति सजक है। उन्होंने कहा कि उनकी क्लब सदा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहती है। इस शिविर में 58 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। वहीं एस एम ओ डॉ कृष्णकांत ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों का रक्तदान शिविर में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि क्लब के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि व अन्य डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अंजली वेद, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जगविंदर मलिक, सीएमओ डॉक्टर कृष्णकांत, क्लब के प्रधान विशाल गर्ग, पारस गर्ग, नितिन मग्गो,अमन गर्ग, नवीन सिन्हा के अलावा कुरुक्षेत्र के डॉक्टर व लैब टेक्निशियनों की टीम व क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *