चेयरमैन विक्रमजीत चीमा को गांव ढंगाली में पूर्व सरपंच रोशन लाल ने समर्थकों सहित दिया समर्थन
बाबैन, 24 फरवरी
गांव ढंगाली में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के 647 वें प्रकाशोत्सव परशोभा यात्रा धुमधाम से निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने मुख्य रूप से शिरक्त करते हुए शोभा यात्रा का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण, समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने एक ऐसे आदर्श समाज का संकल्प पेश किया था, जहां किसी को किसी प्रकार का कष्ट न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज बनाने के लिए संकलप लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत महात्माओं के चरणों में ही स्वर्ग होता है। हमें सभी को संत महात्माओं द्वारा दिए गए ज्ञान को प्राप्त कर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि हम सही राह पर चल सके। इससे पहले उन्होंने श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फू ल मालाएं डालकर रथ यात्रा से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रोशन लाल ने समर्थकों सहित चेयरमैन विक्रम चीमा को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर रोशन लाल पूर्व सरपंच, बलदेव सिंह प्रधान, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, रामसरन, मुकेश कुमार, अंग्रेज सिंह, निर्मल सिंह, मंजीत सिंह, सतबीर सिंह, राम कुमार, हरप्रीत सिंह, विशाल, सोनू, नरेश कुमार, लक्ष्मण, राजेश, पवन कुमार, अवतार सिंह, ऋ तिक, अमन एंड अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *