बाल काटने वाली मशीन से मूंछ,आंखों की शैली व सिर के आगे से बाल भी काटे
पुलिस ने दो नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में किया मामला दर्ज।
लाडवा 24 फरवरी (विजय कौशिक) : लाडवा मुस्तफाबाद रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ पर पांच हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया जिसमें स्टाफ के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी अपनी शिकायत में विशाल निवासी मेहरा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि स्वास्तिक अस्पताल लाडवा मे कंपाउंडर की नौकरी करता है। 21 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर शाम करीब 7 बजे अस्पताल आया था। स्वास्तिक अस्पताल में 5/6 दिन पहले इलाज के लिए एक लड़की आई थी जो ईलाज के बाद वापिस अपने घर चली हई थी। 20 फरवरी को उस लडकी ने इंस्टाग्राम पर मेरे फोन नम्बर आई डी पर रिक्वेस्ट भेजी जो उसने भी उसका जवाब दे दिया। उसके बाद उसके फोन पर गालियां तथा उसे जान से मारने की धमकी आने लगी। आरोपी ने नाम पूछने पर अपना नाम सुरेश निवासी बनी बताया । बुधवार को करीब सात बजे शाम स्वास्तिक अस्पताल लाडवा मे दो लडके दवा लेने के बहाना बनाकर आए जिनमे एक लडके का नाम अमित निवासी बकाली था और दूसरे ने अपना नाम सुखविंदर वासी लाडवा बताया था। ड्यूटी पर रात के समय स्वास्तिक अस्पताल मे रोहित व गुरमीत सिंह भी थे। 21 फरवरी को रात के करीब 11 बजे पांच लड़के अपने हाथो मे गंडासी,डंडे बिंडे वा तलवार लेकर अस्पताल के अन्दर आए। रिसपसन के पास रोहित वा गुरमीत लेटे हुए थे और वह अंदर अस्पताल मे सेमी प्राइवेट रूम मे लेटा हुआ था। उन सभी बदमाशो ने अंदर घुस कर उसे मारना -पीटना शुरू कर दिया। सुरेश ने अपनी हाथ मे ली गंडासी उसके सिर मे मारी और उसके साथ वाले लडको ने अपने हाथ मे लिए डंडे बिन्डे उसकी कमर, टांगो तथा सिर पर दे मारी। वह बचाव बचाव की आवाजे लगाता हुए बाहर रिसपसन की ओर भागा और रिसेप्शन के साथ नीचे फर्श पर गिर गया । उसके बाद भी सभी ने अपने हाथ में लिए हथियारों से उसके ऊपर हमला जारी रखा। उसके बाद उसके सामने रोहित व गुरमीत सिंह को भी इन पांचो ने अपने – अपने हथियार से चोट मारी। उसने बताया कि पांचों आरोपियों का गुस्सा उनको पीटने के बाद भी शांत नहीं है और उन्होंने बाल काटने वाली मशीन से उसकी मूंछ, आंखों की शैली व सिर के आगे से बाल भी काट दिए। तीनो के साथ मारपीट करके यह पांच लड़के अपने -2 हथियारों सहित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने सुरेश व अमित को पहचान लिया जबकि तीनों नाम पता ना मालूम लड़कों को सामने आने पर पहचान सकते हैं। स्टाफ व अन्य की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।