वीरेश शांडिल्य बोले, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने सबसे पहले की थी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग
अम्बाला:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री खट्टर का आभार व्यक्त किया और घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सम्मानित करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन लगातार यह मांग कर रहा था कि आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद जवानों के परिजनों को 50 लाख की राशि की जगह एक करोड़ की राशि दी जाए। जिसे मुख्यमंत्री ने कल हरियाणा विधानसभा बजट में पास कर दिया जिससे मुख्यमंत्री खट्टर के देश भक्ति के जज्बे का पता चलता है क्योंकि शहीदों की बदौलत आज 140 करोड़ लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर शहीदों का सम्मान करते हैं यह बात मनोहर लाल खट्टर ने जून 2017 में साबित की थी जब उन्होंने शहीद परिवारों को मिलने वाली 10 लाख की राशि को 50 लाख किया था। उस वक्त भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मनोहर लाल खट्टर को सम्मानित किया था और अब फिर मनोहर लाल खट्टर ने शहीद परिवारों को सम्मान करते हुए शहीद परिवारों को मिलने वाली 50 लाख की राशि को 1 करोड़ कर दिया है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह संदेश गया कि हरियाणा में भाजपा सरकार शहीदों की शहादत को कभी भूलती नहीं और शहीदों की शहादत का सम्मान करती है। और शहीदों के परिवारों को याद रखती है। शांडिल्य ने घोषणा की कि मनोहर लाल खट्टर को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शहीद सेवा सम्मान से नवाजेगी।
फोटो कैप्शन : खट्टर का आभार व्यक्त करते शांडिल्य व 2017 में शहीदों का सम्मान करने पर खट्टर की सम्मानित हुए शांडिल्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *