गुरू रविदास जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माथा टेक आर्शीवाद लिया

अम्बाला, 24 फरवरी

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी द्वारा कही गई बातों एवं शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए हमें अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने जो संदेश दिया है, वह पूरी मानव जाति के लिये है।

गृहमंत्री श्री विज आज संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर अम्बाला छावनी के 12 क्रॉस रोड पर जाटव पंचायत धर्मशाला एवं मंदिर तथा महेशनगर में श्री गुरू रविदास मंन्दिर कॉम्पलेक्स में माथा टेकने पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेककर गुरू जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गृह मंत्री श्री विज का पुष्पवर्षा करके एवं ढोल-नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दोनों स्थानों पर गृह मंत्री अनिल विज को शॉल एवं गुरू रविदास जी का चित्र भेंट किया गया।

गृह मंत्री अनिल विज ने 12 क्रॉस रोड जाटव पंचायत धर्मशाला एवं मंदिर के पदाधिकारियों की मांग पर 12 क्रॉस रोड पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति लगवाने व श्री गुरू रविदास मंदिर कॉम्पलेक्स महेश नगर में मंदिर के विस्तार के लिए 5 लाख रूपए अपने स्वैच्छिक कोश से देने की घोषणा की।

गृहमंत्री अनिल विज ने श्रद्धालुओं को गुरू रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत ही पुण्य दिवस है। आज के दिन संत शिरोमणि रविदास जी महाराज इस धरती पर अवतरित हुए थे। इस देश में संत बहुत हुए। यह तो धरती ही संतो महापुरूषों की है लेकिन रविदास जी को संत शिरोमणि कहा गया है। उन्होंने भाईचारें का, समानता और सहजता का संदेश दिया है और इतने सहज सरल थे, उनकी वाणी में इतनी मिठास थी कि उनकी कही बात दिल में उतर जाती थी। उनके बहुत सारे कथन हैं। मन चंगा तो कठौती में गंगा, इसका महत्व समझना चाहिए, इसका मतलब आप कैसी भी अराधना करें लेकिन पूरे मन से करें।

वहीं अलग-अलग स्थानों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सी, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, प्रधान सुनील कुमार निदारिया, उप प्रधान सचिन (सच्चू), सचिव जितेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष तिलकराज, सुन्दर लाल, जगदीश, सोहनलाल, प्रेरमचन्द्र, गुरदीप, पवन कुमार, ललिता प्रसाद, निर्मल सिंह, वेद प्रकाश, वरिन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, फकीर चन्द्र सैनी, सतीश, मनोज, लेखराज, सचिन, नरेन्द्र कुमार, राम चन्द्र, घनश्याम दास, राज किशन, पेटल, महिन्द्र नागड़ा, राजीव जैन, आशीष तायल, वरिन्द्र सिंह, पारस सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *