अम्बाला, 23 फरवरी-
अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा जल्द ही शुगर के मरीजो को आखों में लेजर ऑपरेशन व इंजेक्शन की सुविधा मिलने जा रही है। अभी तक जिसके लिए मरीजों को या तो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता था या फिर पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह सुविधा अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ही जल्द ही शुरू की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ (एचओडी-आई) डॉक्टर रेनू बेरी ने बताया कि वह एक महीने की इंदौर में इंटीरियर वेक्टरटॉमी व मेडिकल रेटिना की ट्रेनिंग डॉक्टर धेवित शाह की देखरेख में की गई है। यह ट्रेनिंग डीएचएस डॉक्टर कुलदीप सिंह व सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सहल के प्रयासों से संभव हो पाई है। जिससे अम्बाला में डायबेटिक रेटिनोपैथी क्लिनिक बनाने हेतू सिविल सर्जन व डीएचएस को अवगत करवा दिया गया है। इस संबंध में उपकरणों की भी डिमांड भिजवा दी गई है।
डॉक्टर रेनू बेरी ने बताया कि जिन मरीजो को लंबे समय से शुगर होती है या जिन मरीजो की शुगर कंट्रोल में नही होती उससे मरीजो की आँखों पर असर ज्यादा पड़ता है और उनकी आँखों की रोशनी कम होती चली जाती है इसीलिए मरीजो को कम से कम साल में एक बार अपनी आँखों का चेकअप जरूर करवाना चाहिए और ऐसे मरीजो को अगर आखों से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं।