कुरुक्षेत्र

भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली के तत्वावधान में हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ प्रांत के योग प्रेमियों के लिए दो दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर संस्थान के नवनिर्मित योगाश्रम, मिर्जापुर (कुरुक्षेत्र) में 24 व 25 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुक्रवार, 23 फरवरी सायं 7:00 बजे तक योगाश्रम में पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं । शिविर में संस्थान के हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ तीनों प्रांतों के केंद्र प्रमुख, शिक्षक व अन्य अधिकारी भाग लेंगे । शिविर के प्रतिभागियों की संख्या लगभग 400 रहने की आशा है । सभी प्रतिभागियों के रहने, ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था संस्थान द्वारा कर दी गई है । योगाभ्यास प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों को अष्टांग योग की विभिन्न विधाओं, क्रियाओं, मानव शरीर के विभिन्न अंगों की रचना व कार्यों, विभिन्न रोगों से बचाव व उनके निवारण के लिए प्रयोग होने वाली यौगिक तकनीकों, स्वस्थ दिनचर्या, खान पान संबंधी हिदायतों के साथ-साथ संस्थान के उद्देश्य जन जन तक योग के प्रचार प्रसार द्वारा जीओ और जीवन दो, सर्वे भवंतु सुखिनः, वसुधैव कुटुंबकम् के ध्येय वाक्यों को सार्थक करने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाएगा । योग रत्न की उपाधि से विभूषित संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देसराज, महामंत्री ललित गुप्ता, हरियाणा प्रांत प्रधान ओमप्रकाश, मंत्री मानसिंह सहित केंद्रीय कार्यकारिणी के कुछ सदस्य, विभिन्न प्रांतो के प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न सत्रों में शिविर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे ।
संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रैस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि संस्थान अपने विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के लिए समय-समय पर योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता रहता है । संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी के सुयोग्य मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में हरियाणा प्रांत इकाई द्वारा शिविर के लिए सभी प्रबंध समुचित रूप से कर लिए गए हैं । कुरुक्षेत्र के सभी स्थानीय छह योग जिलों के साधक व अधिकारी अपने अतिथियों के स्वागत के लिए पलकें बिछाए तैयार बैठे हैं । शनिवार, 24 फरवरी को प्रातः शिविर का उद्घाटन एवं रविवार 25 फरवरी को दोपहर बाद समापन समारोह आयोजित होगा । 24 फरवरी को सायं सांस्कृतिक संध्या व योग संकीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *