आईजीएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
लाडवा 21 फ़रवरी :
आईजीएन कॉलेज लाडवा में एनसीसी कैडेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस धूमधाम से मनाया। महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में मातृभाषा विषय पर व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन व पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि जिस प्रकार बच्चे का पालन पोषण माता-पिता के द्वारा होता है। उसी प्रकार बच्चे में शिक्षा और सांस्कृतिक गुणों का संचार मातृभाषा द्वारा होता है। मातृभाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित करने में मुख्य किरदार निभाती है। प्राचार्य ने इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सिंह, सभी कैडेट्स और विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार द्वारा मातृभाषा विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ मोहन लाल ने मातृभाषा दिवस के ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर कैडेट्स किरण, मनप्रीत, वंश, राजीव, सिमरन, अनमोल ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।