कुरुक्षेत्र, 21 फरवरी। किसानों की मांगों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने ट्रेक्टर मार्च निकाला और भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर रोष जताया। ट्रेक्टर मार्च लाडवा से शुरू हुआ जोकि पिपली चौक होते हुए मोहन नगर भाजपा कार्यालय पर पहुंचा जहां पर किसानों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला प्रधान मदनपाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन है। किसानों ने एमएसपी के साथ ही गन्ना मूल्य वृद्धि और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। भाकियू कार्यकर्ताओ ने पंजाब में आंदोलित किसानों को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया और कहा कि यदि किसान दिल्ली पहुंचकर धरना देते है तो वे भी उसमें शामिल होंगे। ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसान नेता जसबीर जैनपुर,  अंग्रेज सिंह, रामधारी डूडा, पिपली ब्लॉक प्रधान रविंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राजेश सहित असंख्य किसानों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से किसानों की सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप द्वारा सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम के पुतले फूंके जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में भी शांतिपूर्वक ढंग से ट्रैक्टर मार्च निकालकर पीएम का पुतला फूंका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *