अंबाला।
सामाजिक कार्यों में शर्मा परिवार हमेशा आगे रहा है। जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं व 12वीं के बच्चों को साइकिलें वितरित की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को जूते वितरण का कार्य शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर नसीरपुर, सिंघावाला, रतनगढ़, सेक्टर-8 व 9 के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को जूते वितरित किए गए। हालात यह थे कि कई बच्चे स्कूल में बिना चप्पल के थे और जूते मिलने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान पांचों स्कूलों में सैंकड़ों बच्चों को जूते वितरित किए गए।अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में उन्होंने फैसला लिया था कि कोई सामाजिक दायित्व निभाया जाए। जिसके बाद उन्होंने अंबाला शहर के सभी प्राइमरी स्कूलों में शूज वितरित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाकर बच्चों से मुलाकात करने के बाद उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि वह तो केवल अपना दायित्व निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिंघावाला स्कूल में स्कूल स्टाफ ने कमरे बनाने के लिए बजट और स्कूल में बने धार्मिक स्थल के लिए अलग रास्ता बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर पार्षद सरदुल सिंह, पार्षद राकेश सिंगला, पार्षद राणोदेवी, पार्षद राजेंद्र कौर, मिनाक्षी राणा, विशाल राणा, नीना रानी, बलदेव राज आनंद, रविंद्र सौड़ा, वरदान शर्मा, रजत शर्मा, मंथन शर्मा, राजन पाहवा, अंकित कुमार, प्रिंस शर्मा, डिम्पल मलिक, राजू कौला, विनित भाई, कमलदीप, विनय बक्शी, पंकज भारद्वाज, हर्षित शर्मा, रमन शर्मा, कुलदीप सिंह डंगडेहरी, जसबीर जस्सी, कमल सिंगला, राजकुमार गुप्ता, तजेपाल मंगा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।