चुनावों के समय बनता है मुद्दा, वोट लेने के बाद जनता के बीच कोई प्रतिनिधि नजर नहीं आता

बाबैन, 21 फरवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के प्रत्याशी पिछले तीन प्लेन से बाबैन की जनता से चुनावों के समय में वोट बटोरकर तो चले जाते हैं। परंतु किसी ने भी जनता का हाल तक नहीं पूछा, न तो जनता के बीच आए और न ही किसी का कोई काम करवाया।
नेता संदीप गर्ग बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के को अभी तक तीन विधायक मिले हैं। परंतु बाबैन ब्लॉक की आज तक अनदेखी होती आई है। उन्होंने कहा कि बाबैन में जो जनता के लिए बस स्टैंड बना हुआ है वह अभी तक भी बदहाली के कारण अपने आंसू बहा रहा है। जिसको देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान की जनता के साथ जब से लाडवा हल्का बना है तब से भेदभाव होता हुआ आ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबैन के सरकारी बस स्टैंड की यदि हालात दिखाई जाए तो देखकर यह लगता है कि इस बस स्टैंड पर जब का यह बस स्टैंड बना है न तो कोई बस ही रूकी होगी और न ही कोई यात्री यहां पर बस के इंतजार में खड़ा हो सकता है। क्योंकि गंदगी का जो आलम इस बस स्टैंड पर बना हुआ है उसे देखकर कोई भी यहां रूकना पसंद नहीं करता और बाबैन के मुख्य मार्ग के सौंदर्यकरण को भी ग्रहण लग रहा है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के जितने भी प्रत्याशी विधानसभा चुनावों में अपने हक में वोट मांगने के लिए आते हैं तब बाबैन को प्रमुखता से देखा जाता है और बाबैन की जनता किसी न किसी प्रत्याशी को अपने भोलेपन में वोट देकर उसे विधानसभा भेजने में का काम तो कर देती है। परंतु उसके बाद वह विधायक बाबैन की जनता की कोई सूध लेने के लिए नहीं आता। उन्होंने कहा कि बाबैन में बने बस स्टैंड का आलम यह है कि उसके आसपास जो नाले बने हुए हैं वह गंदगी से लबालब भरे हुए हैं। आस-पास के दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ उसकी सडक़े भी खराब हो रही है और सरकार द्वारा जो पैसा लगाकर इस बस स्टैंड को बनाया गया था। उसकी भी हालत अब जर्जर हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बस स्टैंड को सुचारू रूप से सही करके बाबैन की जनता को समर्पित करना चाहिए ताकि भगवान की जनता को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें चुनावों में आर्शीवाद दिया तो वह बाबैन ही नहीं बल्कि पूरे लाडवा हल्के की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
21 बाबैन 1: बाबैन के बस स्टैंड में फैली गंदगी का दृश्य।
21 बाबैन 2: जानकारी देेते समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *