लाडवा 19 फरवरी
श्री गुरु रविदास आश्रम लाडवा के प्रेस प्रवक्ता इमना कटारिया ने बताया कि गुरु रविदास जी के 647 वें जन्मदिन के उपलक्ष में लाडवा में 10 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रभात फेरिया निकाली जा रही हैं। जिसके तहत आज 9 वें दिन की प्रभात फेरी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्रवक्ता इमना कटारिया ने बताया कि 9 वें दिन की प्रभात फेरी वाल्मीकि बस्ती से डॉक्टर अंबेडकर नगर, गोगा माडी कॉलोनी में पहुंची। जहां प्रोफेसर बलबीर सिंह, बलवंत राय, प्रदीप कुमार, कृष्ण लाल के निवास स्थान पर पहुंची। आयोजकों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया व सभी श्रद्धालुओं को जलपान करवाया। सभा के पदाधिकारियों द्वारा आयोजकों को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया गया। उन्होंने बताया कि भजन मंडली में रवि, हैप्पी, विजय, राजू, बिट्टू, विकी, सुषमा, पिंकी, रोशनी, उषा, रामप्यारी ने अपने भजनों के माध्यम से गुरु महाराज की महिमा का गुणगान किया। सभा के प्रधान जितेंद्र कटारिया व सचिव संजीव कटारिया ने बताया कि गुरु रविदास जी के साथ 647 वें जन्मदिन के उपलक्ष में 10 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रभात फेरियाँ निकाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 24 फरवरी को आश्रम में सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर तेजपाल, मंगतराम, रविंद्र, हरीश, कमल आदि उपस्थित रहे।