प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के सीएम मान, डीजीपी पंजाब, डायरेक्टर एनआईए को आतंकी भिंडरावाला का प्रचार करने वाले लोगों को देशद्रोह में गिरफ्तार करने के लिए शिकायत भेजी 
 
किसान आंदोलन में तलवार, डंडे एवं तीर-कमान लेकर घुस चुके है असामाजिक तत्व, समय रहते हो कारवाई : शांडिल्य 
 
 अम्बाला : पिछले एक हफ्ते में अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर चल रहे किसान आंदोलन में माहौल खराब करने वाली शरारती ताकतें भी पहुंच चुकी है जिस कड़ी में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला, अमृतपाल सिंह के होर्डिंग आन्दोलन में नजर आ रहे है और देशद्रोही ताकतों द्वारा सरकारी सम्पत्ति पर भी आतंकी भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए गए है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उपरोक्त शब्द आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहें l  शांडिल्य ने बताया की उन्होंने शंभू बोर्डर पर देश की एकता और अखंडता भंग करने का प्रयास कर रहे देशद्रोही ताकतों के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीजीपी पंजाब गौरव यादव एवं एनआईए के डायरेक्टर को लिखित शिकायत भेज दी है l 
 
शांडिल्य ने भेजे पत्र में कहा कि किसान आन्दोलन की आड़ में तथाकथित देशद्रोही ताकतें आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के चित्र, होर्डिंग सरकारी संपत्ति पर लगा रहे है और हाथों मेंभी भिंडरावाला एवं अमृतपाल के फोटो उठाकर किसान आन्दोलन में शामिल हुए है और आतंकी भिंडरावाला की फोटो लगे ट्रेक्टर व टी-शर्ट पर भिंडरावाला के फोटो लगाकर माहौल खराबकरने की साजिश रची जा रही है । शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि किसान आन्दोलन के माध्यम से पंजाब एवं देश के माहौल कोखराब करने की यह बड़ी एवं गहरी साजिश पाकिस्तान एवं विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी रच रहे है l आंदोलनकारी तलवार, डंडे एवं तीर-कमान के साथ आन्दोलन में घुस चुके है l शांडिल्य ने कहा यह जहाँ किसान आंदोलन के माध्यम से हिंसा भड़काने की साजिश है वहीँ देश का माहौल खराबकरने की तरफ इशारा है । शांडिल्य ने कहा अगर वक्त रहते इस पर कारवाई ना की गई तो स्थित आसामान्य हो सकती है । 
 
 शांडिल्य ने कहा अम्बाला-दिल्ली हाईवे शंभू बोर्डर पर किसान आन्दोलन में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला, अमृतपाल एवं खालिस्तान का प्रचार करने वाले तथाकथित लोगों को तुरंत प्रभाव से देशद्रोह के कानून में गिरफ्तार करने के आदेश दिए जाए और 24 घंटे में बॉर्डर से तमाम आतंकियों के पोस्टर हटाने के आदेश दिए जाएँ । शांडिल्य ने कहा अगर 24 घंटे में उनके शिकायत पत्र पर कारवाई न हुई तो वह जनहित एवं देश की एकता और अखंडता की मजबूती के लिए एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेंगे । शांडिल्य ने वही पीएम मोदी एवं गृहमंत्री शाह से कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से किसान आन्दोलन पर नजर रखने के आदेश दिए जाएँ और पंजाब के डीजीपी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर हो रही आतंकियों का प्रचार कर रहे तथाकथित आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए जाएँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *