रिवाइजिंग अथॉरिटी द्वारा 27 फरवरी तक किया जाएगा दावे व आपत्तियां का निपटान
लाडवा 17 फरवरी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लाडवा नगर पालिका समिति की मतदाता सूची को भारत के चुनाव आयोग द्वारा 22 जनवरी 2024 को अंतिम रूप से प्रकाशित करने के लिए संबंधित विधान सभा की मतदाता सूची को ध्यान में रखते हुए नियम 4 के प्रावधानों के साथ पठित नियम 12 (5) के अनुसार संशोधित किया जाएगा। इस अधिसूचना की तिथि तक सभी अनुपूरक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के संबंधित भाग में शामिल/हटाई गई नई निर्वाचक नामावलियों की सूची 8 फरवरी तक तैयार कर ली है और नगर पालिका समिति की मौजूदा निर्वाचक नामावली के साथ प्रारूप निर्वाचक नामावलियों के रूप में प्रकाशित की जाएगी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि रिवाइजिंग अथॉरिटी द्वारा 27 फरवरी तक दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। रिवाइजिंग अथॉरिटी द्वारा दावे व आपत्तियां के निपटान के संबंध में 1 मार्च तक उपायुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है और उपायुक्त द्वारा इन दावे व आपत्तियां का 7 मार्च तक निपटान किया जाएगा। इसके उपरांत 18 मार्च 2024 को मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।