डेरा बाबा लक्ष्मण दास जी मेंं लगाया जाएगा कैंप, परिवार पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे

अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार (18 फरवरी) को डेरा बाबा लक्ष्मण दास जी गांव इस्माइलपुर में सुबह 10 से 2 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे साथ ही परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए जाएंगे।
कैंप में एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगीं, जिनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सचिन शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. दीपक गिरधर, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक चेटल अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प में जरूरतमंदों के लिए लैंस एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों की भूमि का पंजीकरण, सरकार की साइट पर भी मौके पर ही कैंप में किया जाएगा।
वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5वीं  से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोङ्क्षचग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीङ्क्षकग की क्लास के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासिस भी बिल्कुल फ्री होगी। ऑनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *