साहा/अम्बाला, 16 फरवरी-
जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर उंचाईयों को छू रहा है और प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। चेयरमैन विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम के तहत साहा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी लोगों ने लाइव देखा व सुना।
चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा कि आज प्रदेश के ऐतिहासिक दिन है। देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी से 9776 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के सौगात प्रदेश वासियों को दी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव में एम्स की सौगात भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशवासियों को दी है। इसके बनने से प्रदेश वासियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सगठन की पार्टी है। पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। आज पूरे प्रदेश में पारदर्शी तरीके से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने का काम किया जा रहा है। सबका साथ-सबका विकास मंत्र के साथ प्रदेश में समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम निरंतरता में जारी है।
चेयरमैन ने इस मौके पर यह भी कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी मोदी व मनोहर सरकार ने ली है। पात्र व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पारदर्शी तरीके सेे मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से हो रहे विकास कार्यों से लोगों का भी सरकार में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के तौर पर उन्हें 7.50 करोड़ रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिये मिली है और उनका पूरा प्रयास है कि सभी जगहों पर समान रूप से इस गं्राट का प्रयोग करके विकास कार्यों को करवाया जाए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व पैंशन योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने भी उपस्थित सभी को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, उसके बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा को पहले एम्स की सौगात मिली है, जिससे कि समूचे हरियाणा को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाल नोहनी, जिला महामंत्री सैनी कर्मचंद सैनी उर्फ गोल्डी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण भान, मंडल अध्यक्ष सतीश राणा, मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह, जिला परिषद मैम्बर जसविन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह, प्रतिनिधि मोहित शर्मा, काका सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष जसमेर राणा, साहा ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुलाब सैनी, ब्लाक समिति चेयरमैन बराड़ा रवि शेरगिल, महामंत्री युवा मोर्चा सुभाष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कवंरदीप लक्की, सरपंच योगेश कुमार, जसपाल बत्रा, एसडीओ हरविन्द्र, जेई ललित कौशल, जेई मोती राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।