पिहोवा 15 फरवरी विश्व प्रसिद्घ व मोक्ष की नगरी पिहोवा के सरस्वती तीर्थ की सांध्यकालीन आरती के साथ ही सरस्वती महोत्सव-2024 विधिवत रुप से सम्पन्न हो गया है। स्वामी बंसीपुरी महाराज, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने इस आरती में शिरकत की और सरस्वती तीर्थ की आरती की। आरती के दौरान पंडित देव व रिंकू पुरुषोतम के द्वारा गणेश वंदना से आरती का शुभारंभ किया और इसके उपरांत मां सरस्वती व मां जगदंबे की आरती की गई। इस आरती कार्यक्रम में उपमंडल पिहोवा के शहरवासी व गणमान्य लोग आरती में शामिल हुए है।
बोर्ड उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि गत्त सायं उपमंडल प्रशासन की तरफ से सरस्वती महोत्सव के समापन अवसर पर सरस्वती तीर्थ की आरती का भव्य आयोजन किया गया। इस आरती के साथ ही सरस्वती महोत्सव विधिवत रुप से सम्पन्न हो गया। सरस्वती तीर्थ की आरती का दृश्य मन को मोहने वाला था। अगले वर्ष सरस्वती महोत्सव को भव्य रूप से 10 दिनों तक मनाया जाएगा और क्राफ्ट मेले का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। उपमंडल पिहोवा के लोग सरस्वती महोत्सव के साथ-साथ सरस्वती तीर्थ की आरती के साथ जुडऩे लगे है और आनंदमय होकर आरती के भक्ति रस में डूब जाते हैं।
उन्होंने कहा कि शंख ध्वनि के साथ आरंभ आरती में सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे है। इस मौके पर सरस्वती विकास बोर्ड सदस्य रामधारी शर्मा, लाड्डी पाल, तेजेन्द्र गोल्डी, तहसीलदार प्रियंका नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, नगर पालिका सचिव मोहन लाल, मोहित शर्मा, जयपाल कौशिक, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, युधिष्ठिर बहल, शिव दर्शन मुरार, मास्टर घर्मपाल धूलगढ़, साधू राम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *