लाडवा अनाज मंडी में आने वाले किसान और मजदूर 10 में ले सकते हैं भोजन

लाडवा 15 फरवरी मार्केट कमेटी किसानों व मजदूरों के लिए अटल कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस अटल कैंटीन का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने किया। इस अवसर लाडवा के एसडीएम नसीब सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू खुराना, अनाज मंडी के प्रधान विमलेश, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेघराज, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओमवीर विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि कैंटीन में किसान मजदूर व अन्य जरूरतमंद व्यक्ति केवल 10 में भोजन कर सकता है। इस अटल कैंटीन में सेल्फ हेल्प ग्रुप के सहयोग से यह भोजन तैयार किया जाएगा जो बिल्कुल पौष्टिक होगा। अनाज मंडी में धान के सीजन सहित अन्य कार्य के लिए मजदूर व किसान सस्ते दाम पर भोजन कर सकते हैं। हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में करीब 40 स्थान पर अटल कैंटीन चलाई गई है जिसमें किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंडी में किसानों व मजदूरों के लिए यह सुविधा शुरू की है कई बार मंडी में गेहूं लंबे अंतराल तक बिकती नहीं है किसानों को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता है जिसके लिए वह केवल 10 में यहां भोजन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों में मजदूरों के लिए बेहतर सुविधाएं देना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है। मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से जनता उत्साहित है। मनोहर सरकार की गुड गर्वनेंस की चर्चा पूरे देश में होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। मोदी सरकार की योजनाओं का परिणाम है कि आज महिलाओं को दूर-दूर से सिर पर मटका रखकर पानी नहीं लाना पड़ रहा, बल्कि हर घर में नल से स्वच्छ जल आ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करें तो किसान मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों से खुशहाल हैं। किसानों को पता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसान हितैषी है और हर किसानों के खातों में सीधे 6 हजार हर साल आ रहे हैं।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खराब फसल होने पर 11 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं। हरियाणा में मनोहर सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को रोजगार दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने गरीब हितैषी योजनाएं चलाकर गरीबों के जीवन को सरल किया है। केंद्र व हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के अंत्योदय के लिए कार्य कर रही है। अब किसी भी व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सैक्टरी संत लाल, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेघराज सैनी, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ओमवीर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू खुराना, अंकुश गोयल, सतवीर सिंह, गरजाराम मास्टर, सत प्रकाश, सनी कालड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *