अंबाला कैंट -13 फरवरी ,2024
जीएमएन कॉलेज के जसवंत राय मेमोरियल पुस्तकालय द्वारा इकोनामिक एंड पॉलीटिकल वीकली रिसर्च फाउंडेशन के इंडिया टाइम सीरीज डाटाबेस पर ऑफलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 के लगभग प्राध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुंबई से इकोनामिक एंड पॉलीटिकल वीकली रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ बिपिन देवाकर ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की तथा विस्तार से इस डेटाबेस व इसके उपयोग के बारे में बताया कि किस प्रकार यहां उपलब्ध प्रमाणिक डाटा को शिक्षक व विद्यार्थी रिसर्च के लिए प्रयोग कर सकते हैं। ई.पी ङब्लू आर.एफ/आई.टी.एस डेटाबेस में हेल्थ, फाइनेंस, टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, बैंकिंग इत्यादि के कुल 34 मॉड्यूल हैं। प्रोग्राम के संयोजक एवं पुस्तकालयाधयक्ष डॉ. दीपक अहलावत ने इस डेटाबेस को अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया तथा शोध में यह किस प्रकार एक अहम भूमिका निभाता है, इसके ऊपर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने इस डेटाबेस मे उपलब्ध डाटा को बहुत ही लाभकारी बताया एवं कहा कि यह प्रमाणिक होने के साथ-साथ इसका अधिक से अधिक उपयोग शोध की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक है ।इस अवसर पर डॉ. कृष्ण पुनिया, डॉ एस के पांडे, डॉ. राजेंद्र देशवाल, डॉ राकेश, डॉ अनुराधा, डॉ. पिंकी गुप्ता इत्यादि अध्यापकों ने डाटाबेस मे काफी रुचि दिखाई एवं रिसोर्स पर्सन से इसके बारे में प्रश्नोत्तर किए।