प्रदेश की शुगर मिलों द्वारा 8 फरवरी 2024 तक गन्ने की राशि का भुगतान करने की स्थिति अनुसार प्रदेश की 14 शुगर मिलों में से नारायणगढ़ शुगर मिल गन्ने की राशि का भुगतान करने में छटे स्थान पर है-एसडीएम यश जालुका।
-किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन लगातार मिल की आर्थिक दशा सुधारने के लिए है प्रयासरत, उठाये जा रहे है कारगर कदम।
शहजादपुर, 12 फरवरी। नारायणगढ़ चीनी मिल प्रदेश में गन्ने की राशि का भुगतान करने में प्रदेश की शुगर मिलों में छटे स्थान पर है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम एवं नारायणगढ़ चीनी मिल लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-कार्यकारी निदेशक यश जालुका ने बताया कि 8 फरवरी 2024 तक के गन्ने का भुगतान करने की स्थिति अनुसार प्रदेश की 14 शुगर मिलों में से नारायणगढ़ शुगर मिल ने 28.69 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है जिसका मूल्य 11073.57 लाख रूपये का है। इसमें से 5965.50 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन लगातार मिल की आर्थिक दशा सुधारने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले सत्र का भुगतान किया जा चुका है तथा वर्तमान पेराई सत्र के गन्ने का भुगतान भी किया जा रहा है और 4 जनवरी 2024 तक का भुगतान कर दिया गया है।