-कुछ किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये गये है धारा 144 के आदेश।

-डीएसपी आर्यन चौधरी बोले किसान व आमजन कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में करें सहयोग, किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ में न ले।

नारायणगढ़, 12 फरवरी।     डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए है तथा लोगों के सहयोग से ही कानून व्यवस्था कायम रखी जा सकती है। बता दें कि डीएसपी आर्यन चौधरी ने विगत दिवस ही डीएसपी नारायणगढ़ का कार्यभार सम्भाला है। इससे पहले वे पंचकूला में एसीपी के पद पर तैनात थे।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को पुलिस से सेवा, सुरक्षा, सहयोग समय पर मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपस में जब विश्वास बढेगा तो लोग भी अपनी समस्याएं और शिकायतें पुलिस के सामने खुलकर रख पाएगें। उन्होंने कहा कि उपमण्डल में शांति व्यवस्था कायम रहे और पुलिस व जनता के बीच आपसी सामंजस्य बढे इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सही मार्ग पर चले और नशीले पदार्थाे से दूर रहे इसके लिए अभिभावकों, शिक्षकों तथा पुलिस के साथ ही सामाजिक संगठनों को भी मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे कि सडक़ दुर्घटनाएं न होने पाए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट व चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग करें तथा निर्धारित गति में ही वाहन चलाये। उन्होने कहा कि वाहन चालक ड्राईविंग लाईसेंस व आर.सी. आदि वाहन से सम्बंधित जरूरी कागजात वाहन चलाते समय अपने पास रखें।
उन्होंने कहा कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 के आदेश जारी किये है। जिससे कि जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होने किसानों के साथ-साथ आमजन से अनुरोध किया है कि वे कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ में न ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *